लघुकथा

‘डर हमारे विचारों को कुंद कर देता है ‘

बात उन दिनों की है जब मेरे पतिदेव का ट्रांसफर चंडीगढ हो गया था और मैं पहली बार घर से बाहर अपने लोगों से दूर आई थी | मेरा बेटा सिर्फ 6 महीने का ही था, जलवायु परिवर्तन की वजह से बेटा काफी बीमार हो गया | पडौसी से डॉ. की जानकारी लेकर हम डॉ. के यहाँ चले गये..चेक-अप व दवा लेने के बाद क्योंकि इन्हें वहाँ से सीधे ऑफिस जाना था अतः इन्होनें मुझे एक रिकशे में बिठा दिया और ये अपने ऑफिस चले गये; चुंकि मैं पहली बार घर से बाहर निकली थी उपर से अंजाना शहर,,, मैं मन ही मन बहूत डरी हुई थी |

अभी हम थोडा ही दूर पहुंचे थे कि लगा कोई पीछा कर रहा है और कुछ बोल भी रहा है | एक तो पहले ही डर लग रहा था, अब तो मैं ओर ज्यादा डर गई और रिक्शे वाले से कहा कि भैया थोडा तेज़ चलाओ’ पर ये क्या ? रिक्शा जितना तेज होता,,, पीछे आने वाला उतनी ही तेजी से आ रहा था,, मैं इतना डरी हुई थी की पीछे मुड कर भी नही देखा कि कौन है और वो क्या कहना चाह रहा है ? उस ठंड के मौसम में भी मैं पूरी तरह से पसीने से भीग गई थी |

तभी एकदम से एक साईकिल सवार रिक्शे के बगल में आ गया, अब तो मेरे होश-फाख्ता हो गये |

तभी वो जोर से चिल्ला कर बोला कि मैडम, अपनी साडी का पल्लु सम्भालिये, वो रिक्शे के पहिये में आ जायेगा”, ये बोलता हुआ वो आगे निकल गया | मेरी आँखे भीग गई ये सब सुनकर | कुछ पल तो मैं हैरान सा उसे जाते हुए देखती व सोचती ही रह गई कि “अरे, ये तो कोई भला-मानुष था और मैं सोच रही थी कि ‘वो मेरा पीछा कर रहा है, जरुर छीना-झपटी का इरादा है उसका’ ?”  मन ही मन उस से और प्रभु से माफी मांगी और ईश्वर का शुकिया अदा किया |

कभी-कभी हमारा भय ही हमें इतना डरा देता है कि हम कुछ भी अनुमान लगा लेते है | जबकि हमें पहले स्थिति का जायजा लेना चाहिये उसका सामना करना चाहिये | डरना तो बिल्कुल भी नही चाहिये, डर हमारे विचारों को कुंद कर देता है, दिमाग को बंद कर देता है | सारी स्थिति को समझ कर जब हम कुछ भी करेंगे तो वो कभी भी गलत नही होगा | खैर जीवन में आने वाली कई परिस्थितियों नें ही आज मुझे अंदर से मजबूत बना दिया है | शायद तभी कहा गया है कि जीवन सबसे बडा गुरू है और जीवन में घटित होने वाली घटनायें हमारे अहम सबक !!!

शशि शर्मा 'ख़ुशी'

नाम- शशि शर्मा 'खुशी'...जन्मतारीख - 6/6/1970 .... जन्म स्थान- सिलारपुर (हरियाणा) व्यवसाय - हाऊसवाईफ मूल निवास स्थान हनुमानगढ (राजस्थान) है | पतिदेव श्री अरूण शर्मा, की जॉब ट्रांसफरेबल है सो स्थान बदलता रहता है | पढने का बेहद शौक है,,,, अब लेखन भी शुरू कर दिया है | कुछ विविध पत्र-पत्रिकाओं में मेरी कवितायें प्रकाशित हो चुकी हैं |

6 thoughts on “‘डर हमारे विचारों को कुंद कर देता है ‘

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    बहुत अच्छी लघु कथा ,जिस में एक सीख है .बहुत देर पहले एक कहानी पड़ी थी “FEAR GOD MOTHER ” बिलकुल उसी तरह की कहानी है .

    • शशि शर्मा 'ख़ुशी'

      जी,पर ये मेरे साथ हुई सच्ची घटना पर लिखा है | हार्दिक आभार हौंसला अफ्जाई के लिये,,, यूँ ही कृतार्थ करते रहिये ताकि आगे लिखने की प्रेरणा मिले |

  • विभा रानी श्रीवास्तव

    सहमति है आपके लिखे विचारों से

    • शशि शर्मा 'ख़ुशी'

      बेहद आभार विभा जी,,, बस आप अपनों की सराहना ही लिखने की प्रेरणा व उत्साह देगी सो अपनी प्रतिक्रिया देकर कृतार्थ करते रहियेगा | क्या मैं आपको दीदी बोल सकती हूँ |

      • विभा रानी श्रीवास्तव

        मुझे बेहद ख़ुशी होगी कि आप दीदी कहें मुझे

        • शशि शर्मा 'ख़ुशी'

          विभा दी, आपका हार्दिक आभार इस स्नेह के लिये

Comments are closed.