भाई बहन का पावन पर्व
{भाई बहन का पावन पर्व}
भ़ईया की शुभ संदेश लाया सावन की पुनम।
भाई-बहन का पावन पर्व आया रक्षा बंधन।।
भ़ईया तेरे जीवन में कभी खुशी न हो फिका,
तेरे माथे पे लगाई आज मैंने मंगल टीका,
तेरी आरती उतारुं करुं तेरा मूँह मीठा,
बाँधूं कलाई पे राखी करे हर विघ्न से रक्षा,
ऐसा भाई बनना कि तुझपे नाज करे हर बहन।
भाई-बहन का पावन पर्व आया रक्षा बंधन।।
इस राखी को न तुम समझना सिर्फ तार,
ये राखी तो है बहन की रक्षा का अधिकार,
नहीं चाहिए पायल कंगन न माँगू सोने का हार,
तेरा प्यार यूंही बना रहे यही माँगू उपहार,
तू खुशी है तू जीत है तुही मेरा रतन।
भाई बहन का पावन पर्व आया रक्षा बंधन।।
तेरा जब आशिष है फिर जमाने से क्या डर,
भगवान करे लगे तुझे तेरी खुशी और उमर,
काँटा न आये राहों में मिले फूलों की डगर,
बहन हो जाये पराया पर तेरे दिल में हो बसर,
खुशबू फैलाना भैया बनके तुम चंदन।
भाई-बहन का पावन पर्व आया रक्षा बंधन।।
-दीपिका कुमारी दीप्ति
सुंदर रचना
बहुत सुंदर सृजन |