अधूरी कहानी: अध्याय-15: प्लान
समीर के दोस्तों के नाम राज, अमित, विकास, रवि तथा सिद्धार्थ हैं। सब लोग सोच रहे थे क्या किया जाय। तभी अमित बोला कि मैं अच्छी तरह से जानता हूॅ कि रेनुका को भूतों से बहुत डर लगता है, समीर बोला क्या यार इन बातों पर आजकल कौन विसवास करता है राज बोला हम उसे नदी में धक्का दे देते हैं, विकास बोला नहीं साले उसे तैरना नही आता वह मर जायेगी और हम सब जायेगे जेल।
रवि बोला उसे पेपर में नकल करते हुये पकड़ा देते हैं विकास बोला ये कैसे होगा तो रवि बोला पहले हम उसकी डेस्क में
नकल छुपा देते है और जब चैकिंग होगी तो वह पकड़ी जायेगी समीर बोला नहीं इससे उसका कैरियर खराब हो जायेगा। सिद्धार्थ बोला ‘तू एक बार मुझसे कह कर देख छत से फैंक देता हूॅ रेनुका को उसके हाथ-पैर तो टूट ही जायेगे।’
समीर बोला चुप करो यार सब लोग मैंने सोच लिया है कि क्या करना है बस तुम लोग मेरा साथ दो तो सबने हाॅ कर दी। समीर बोला रवि कल तेरा बथॆडे है न रवि बोला हाॅ फिर समीर ने कहा ‘तू सारे दोस्तों को पार्टी के लिये इनवाइट कर और हाॅ रेनुका को बिलकुल मत भूलना।’
अमित बोला- लगता है बाॅस को मेरा आईडिया पसंद आया तभी राज बोला मेरे एक अंकल की गोदाम है तो सारे नाटकों में वहीं से कपड़े जाते हैं तो भूतों के कसटयूम मैं ले आऊॅगा। सिद्धार्थ बोला आग जलाने के लिये फाॅसफोरस मै ले आऊॅगा समीर बोला ठीक है पर तू कही बम मत उठा लाना फिर सब हंस पड़े, फिर सब बोले पर पार्टी कहां होगी
तब समीर बोला कोई ऐसा हाॅल है जो कुछ दिनों से बंद पड़ा हो रवि बोला है पर उसकी चाबी हमें कौन देगा राहुल बोला मैं प्रिंसिपल से बात करूँगा वो मेरे पापा का दोस्त है और मुझे मना नहीं करेंगे सूरज बोला ठीक है उस हाॅल की डेकूरेशन मैं करवा दूंगा बिल्कुल भूतिया घर की तरह समीर बोला चलो ठीक है सब लोग अपने-अपने काम पर लग जाओ मैं पार्टी की तैयारी करके आता हूॅ।
समीर वहां से घर आ गया और फ्रेश होकर खाना खाया और अपने रूम में चले गया फिर कम्प्यूटर आॅन किया थोड़ी देर बाद स्नेहा का मैसज आया Hellow freind how are you समीर ने रिपलाई किया I am fin and you उधर से मैसज आया I am also fine समीर ने पूछा आप करतीं क्या हैं। स्नेहा का जबाब आया मेरे पापा की एक कंपनी है मैं उसे ही संभालती हूॅ समीर ने कहा मतलव आप कंपनी की बाॅस को है तब स्नेहा ने कहा ऐसा ही कुछ समझ लो और तुम क्या करते हो। समीर ने कहा मैं एम. बी. ए. कर रहा हूॅ जयपुर से.
फिर समीर ने पूछा आपकी ऐज क्या है स्नेहा ने कहा 20 साल पर क्यूँ पूछ रहे हो।फिर समीर ने रिप्लाई किया नहीं ऐसे ही मैंने सोचा आप कंपनी की बाॅस है तो कम से कम 30-35 की तो होगीं ही स्नेहा ने कहा आपकी ऐज क्या है तो समीर ने टाइप किया 20 साल और भेज दिया फिर स्नेहा बोली मैने सोचा आप 15-16 साल के होंगे समीर ने रिप्लाई किया आप मजाक अच्छा कर लेते हो तो स्नेहा ने कहा और आप भी मजाक अच्छा कर लेतेहो।
स्नेहा ने कहा आप मुझे आप की जगह तुम कहोगे तो मुझे ज्यादा अच्छा लगेगा समीर ने कहा ओके और कम्प्यूटर बंद कर दिया।
रोचक उपन्यास