कविता

डायरी

डायरी
बचपन से ही सारी यादें सॅंजो लेती थीं
चन्द पन्नों में
कुछ रंगीन तितलियों की तरह
कुछ अँधियारों सी स्याह
कहीं खुशियों ने घेरा था कोना
तो कहीं गमों को मिला हाशिया
बरस बीते
पहुँच गयी मैं जवानी की दहलीज पर
लिखने लगी थी प्रेम कहानियाँ
कुछ खट्टे-मीठे किस्से
तो कुछ संवेदनाए
जो छू लेती थीं दिल को,
महसूस होती थी
एक सुखद अनुभूति
जब-जब देखा करती थी
पन्नों को उलट-पलट कर,
वक़्त बीता
छूट गये पीछे
अल्हड़ जवानी और
कमसिन कुँवारापन
और मैं हो गयी रूपांतरित
एक गंभीर विवाहता में
कुछ क्षण बड़ा ही सुखद एहसास
संजोने लगी हर लम्हा
कुछ नये पन्नों में
किंतु धीरे-धीरे शब्द होने लगे थे तंग
हाशिए और कोने
लगने लगे थे बदरंग
वो जो रंगीन तितलियाँ होती थी
मेरे फटे-पुराने पन्नों पर
नहीं फटकती थी अब पास
मैं लाख कोशिश करती
किंतु नहीं मिलता था
उन्हें वह मधु
जिसके लिए मंडराती थी
वे आस-पास
लिखती अब भी थी
किंतु बदल गयी थी
कलम की स्याही
अब लिखती थी
कभी-कभी
अश्कों से,
वह सब जिसको
कहने की
हर कोशिश थी नाकाम
खटकता था एक डर
ज़हन में
रिश्तों के टूटने का
या फिर खो जाने का
कभी-कभी भर लेती थी
रंगीन स्याही
अपनी कलम में जबरन
लिख डालती थी
मुस्कान बनावटी,
हाँ किंतु फटे पन्ने अब
तब्दील हो गये थे
एक डायरी में
जिसमें छिपा था दर्द
अनकहे लम्हों का,
कुछ दबे से शब्द
जो कह रहे थे कहानी
बनावटी मुस्कान की,
स्याही आँसुओं की,
और कुछ संवेदनाएँ
जिन्हें मिल न पाया स्वर
बन चुका था मुख्य पृष्ठ
डायरी का
जिसका रंग था सुनहरीऔर
सज़ा था
कुछ लाल, पीली , गुलाबी तितलियों से
जिनके पंख हैं नुचे हुए ?
मध्य में लिखा था सुर्ख रंग से
” नारी जीवन “

रोचिका शर्मा 

रोचिका शर्मा

परिचय नाम : रोचिका शर्मा (खांडल) जन्मतिथि: 14/05/72 जन्मस्थान: बृंदावन (उ. प्र.) शिक्षा: एलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, DNIIT टेलिमॅटिक्स इंडस्ट्री में सात वर्ष इंजिनियर के पद पर कार्यरत रही वर्तमान : डाइरेक्टर सूपर गॅन ट्रेडर अकॅडमी प्राइवेट लिमिटेड ( Director Super Gann Trader Academy ) www.tradingsecret.com प्रकाशन: कविताएँ, आलेख, कहानी , ग़ज़ल , बाल कविताएँ एवं कहानियाँ 1. दैनिक भास्कर समाचार पत्र ग्रुप की पत्रिका " अहा ज़िंदगी " 2. गृहशोभा हिन्दी पत्रिका ( दिल्ली प्रेस) 3. सरिता हिंदी पत्रिका ( दिल्ली प्रेस) 4. ट्रू मीडीया 5. अंजुम मॅगज़ीन 6. राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र 7. हमारा मेट्रो समाचार पत्र 8. दैनिक समाचार पत्र “लोकजंग” 9. जयपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र "नॅशनल दुनिया " 10. हस्ताक्षर वेब मॅगज़ीन 11. हिन्दी मासिक पत्रिका "हितेषी" 12. काव्यकोष 13. राष्ट्रीय बाल मासिक "बच्चों का देश " 14. अंतरराष्ट्रीय मासिक ई पत्रिका "जनकृति" 15. आज़ाद विचार मासिक पत्रिका 16. मेडिटेक पत्रिका 17. अटूट बंधन ब्लॉग 18. राजधानी दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका "ललकार टुडे" 19. मुम्बई से प्रकाशित मासिक पत्रिका "जय-विजय" 20. भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका "देखो भोपाल" 21. सीकर से प्रकाशित " शिखर विजय " 22. दिल्ली से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र "हमारा पूर्वांचल " 23. जयपुर से प्रकाशित पत्रिका "कृषि गोल्ड्लाइन" 24. रावतसर , राजस्थान से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र "प्रभात केसरी " 25. वेबदुनिया 26. झाँसी से प्रकाशित " ग्रामोदय विजन " 27. भारत सरकार द्वारा प्रकाशित पत्रिका “समाज कल्याण ” 28. भोपाल से प्रकाशित मध्य प्रदेश जनसंदेश “शब्द रंग “ सम्मान: काव्यकोष में फ़रवरी माह का " सर्वश्रेष्ठ कवि" चेन्नई स्थित " बाबा जी विद्याश्रम " में हिन्दी दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित हुई एवं दहेज प्रथा पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में शामिल हुई तथा विद्यार्थियों को दहेज प्रथा की बुराइयाँ समझाते हुए कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी से अवगत किया कविता पाठ : शहीद सुभाष शर्मा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कविता पाठ पता : Rochika Sharma F - 206 Ceebros Belvedere Model School Road Kumarsamy Nagar Opposite Nilgiris Shollingnallore Chennai -600119 ई- मेल: [email protected] फोन : 9597172444

One thought on “डायरी

  • विभा रानी श्रीवास्तव

    वाह्ह
    अति सुंदर रचना

Comments are closed.