बाल कविता : जामुन का पेड़
छायादार और बड़ा है
जामुन का ये पेड़ खड़ा है।
पंछी इस पर कलरव करते
डाल डाल पर उड़ते फिरते।
मौसम में जब फल आ जाते
सब इसको खाते आनंद उठाते।
मीठा फल है,है गुणकारी
गुठली भी दूर करे बीमारी।
बच्चों इससे देना सीखो
पेड़ लगाओ इनको सींचो।
पेडों से है अपना जीवन
इनकी रक्षा करना हरदम।
— डॉ अमृता शुक्ला