कविता

जिन्दगी अजीब है

ये जिन्दगी बड़ी अजीब है
कि हर आदमी
जो मेरे करीब है
कि संग जिसके
कुछ पल
कुछ साल गुजारे थे मैंने;
जिनमें से कइयों ने तो
अँगुली पकड़कर
चलना भी सिखाया था,
दूर
बहुत दूर चले जा रहे हैं
जहाँ से वो ना वापस आ सकते हैं
और ना ही मैं मिल सकता हूँ उनसे
और इस तरह
हर पल
थोड़ा कम
और अकेला होता जा रहा हूँ मैं।

यूँ तो चारों तरफ
झुंड के झुंड लोग हैं
और चेहरे कई
जाने-पहचाने से भी हैं
पर उस जान-पहचान का क्या?
कि हँस तो सकते हैं वो संग मेरे
और रो भी सकते हैं
पर कदम दो कदम
संग टहल सकते नहीं।

ऐसा नहीं
कि इस भीड़ में
बस अकेला मैं ही हूँ।
हर कोई तन्हा है
अकेला है
पर भीड़
इस कदर है आस-पास उसके
कि वो नहीं
बस भीड़ ही भीड़ है
कि आदमी, आदमी का जंजीर है।

© राजीव उपाध्याय

राजीव उपाध्याय

नाम: राजीव उपाध्याय जन्म: 29 जून 1985 जन्म स्थान: बाराबाँध, बलिया, उत्तर प्रदेश पिता: श्री प्रभुनाथ उपाध्याय माता: स्व. मैनावती देवी शिक्षा: एम बी ए, पी एच डी (अध्ययनरत) लेखन: साहित्य एवं अर्थशास्त्र संपर्कसूत्र: [email protected]