गीत/नवगीत

गीत

अब चाँद सुहाना लगता नहीं ,ना ही शाम सुहानी लगती है।
हर  आईने में सूरत अपनी  कितनी बेगानी  लगती  है  ।।
छुट गये पीछे कितने बीते लम्हों के साये वो
टूट गये कच्चे धागे रूठ गये अपने पराये वो
एक जख्म है साथ हरा-भरा जिसकी तासिर पुरानी लगती है
हर आईने में सूरत अपनी कितनी बेगानी लगती है ।।
हैं कदम कदम पर ठोकरें ,छालें -छाले पाँव में
शहर शहर सन्नाटा है तन्हाई पसरी है गाँव में
ऐसे आलम में अपनी आहट भी मुझको अन्जानी लगती है।।
हर आईने में सूरत अपनी कितनी बेगानी लगती है ।।

आरती आलोक वर्मा 'नीलू'

आरती वर्मा ,"नीलू" W/o----श्री आलोक कुमार वर्मा शिक्षा ---एम ए स्नातक----(भूगोल) स्नातकोतर--(इतिहास) आनंद नगर, सिवान, बिहार जिला -सिवान, शहर--सिवान बिहार राज्य शौक --लेखन ,चित्रकारी पेशा---गृहिणी

One thought on “गीत

Comments are closed.