क्षणिकाएं
1
तुम्हारे इश्क़ में
मैंने कई
रस्मों ,रिवाज
तोड़े हैं
एक तुम
हो के
बाँधना
चाहते हो
फिर से मुझे
उन्हीं ज़ंजीरों में
मैंने कई
रस्मों ,रिवाज
तोड़े हैं
एक तुम
हो के
बाँधना
चाहते हो
फिर से मुझे
उन्हीं ज़ंजीरों में
2
मुहब्बत को
ख़ामोश ही
रहने दो
उसे ज़ुबान
ना दो
लफ़्ज़ों मैं
वो कशिश
नहीं होती
ख़ामोश ही
रहने दो
उसे ज़ुबान
ना दो
लफ़्ज़ों मैं
वो कशिश
नहीं होती
3
रात आज भी होती है
पर अब ख़ामोश सी रहती है ,
तुझ से मुलाक़ातों मैं तो
बहुत बदहवास रहती थी ।
पर अब ख़ामोश सी रहती है ,
तुझ से मुलाक़ातों मैं तो
बहुत बदहवास रहती थी ।
4
अलफाजों से बहुत डर लगता है
मुलाक़ातों में
ज़रा ख़ामोशी की चादर डाल दो
इन बेबाक़ लमहों में
5
ज़िन्दगी
वो ज़िन्दगी भर
उलझती रही
ज़िन्दगी से
पेट भर
खाने के लिए
वो ज़िन्दगी भर
उलझती रही
ज़िन्दगी से
पेट भर
खाने के लिए
–मीनाक्षी भालेराव
बहुत अच्छी क्षणिकाएं !
सुंदर क्षणिकाएं!!
सुंदर क्षणिकाएं!!