भारत माता की जय
जिनको बोलना है बोलो मेरे संग
हट जाओ बाजू में ना बोलना हो।
तुम्हारा मकसद हम सब जानते है
जाओ गर अमृत में विष घोलना हो॥
इंसानियत की जरा सी फिक्र हो
समझो वतन की महकती चमन को।
खून खराबा मत होने दो भाई
बरकरार रहने दो हसीन अमन को॥
क्या बिगाडा किसी ने तुम्हारा कभी
नफरत भूलकर हमसफर बन जाओ।
भाईचारे का फतवा फहराओ जहाँ में
तो अभी जन्नत सा मधुवन पाओ॥
हमने साथ निभाना सीख लिया है
प्यार मुहब्बत तो नस नस में भरा है।
दिमाग से नहीं जरा दिल से काम लो
घृणा से जीता नहीं अक्सर हारा है॥
दिल में प्यार भर लो यारों अब
आखिरी मौका हाथ से न खोना है।
वतन का प्यार पाकर जीना है
भारत माता की जय बोलना है॥
— डॉ. सुनील कुमार परीट
बहुत ख़ूब !
बहुत बढियां रचना