पहेलियाँ
(१)
गर्मी में वह भरे मिठास
ढेरों किस्में, सबमें खास
हर कोई खुश, ऐसे दाम
बोलो राजाजी का नाम
(२)
फ्रूटलैंड की प्यारी रानी
लाल वस्त्र में लगे सयानी
बाहर कोमल, अंदर सख्त
सजे पेड़पर उसका तख्त
(३)
पी पानी दस-दस लीटर
ठंढी फूँक मारता है
गर्मी हो चाहे जितनी
उससे नहीं हारता है
(४)
नहीं चना या छोला है
रस का छोटा गोला है
सबके मन को ललचाता
हरा पहनता चोला है
(५)
मम्मी का बनकर साथी
रोटी ये बनवाता है
जब आता उनको गुस्सा
तो हथियार कहाता है
उत्तर – (१) आम (२) लीची (३) कूलर (४) अंगूर (५) बेलन