कविता

ऐ मेरे हमसफ़र

क्या खूब क़त्ल तुम
हर रोज कर रहे हो
न शक की कोई गुंजाइश
न सबूत छोड़ रहे हो
ऐ मेरे हमसफ़र
बस ख़ौफ़ के खंजर
हर रोज घोंप रहे हो।

भय के आवरण तले
दबी है ये जिंदगी
जीने की अभिलाषा
दम तोड़ रही हर पल
ऐ मेरे हमसफ़र
हलक में शराब की बोतल
क्यों रोज उड़ेल रहे हो।

परवाह करती हूँ तुम्हारी
इसलिए ये दर्द सहती हूँ
खोने से भी तुमको
दिन रात डरती हूँ
ऐ मेरे हमसफ़र
मेरे प्यार में विष तुम
हर रोज घोल रहे हो।

कशमकश में है ये जिंदगी
तू ही मेरी जरुरत हो
एक दोस्त की बस चाहत है
कुछ और ना चाहूँ तुमसे
ऐ मेरे हमसफ़र
मेरी चाहत के पर को तुम
हर रोज कुतर रहे हो।

मेरी जिंदगी में तुम
प्यार हो या भूल बैमानी
साथ तेरे भी मैं तन्हा हूँ
हमसफ़र को ही नहीं जानी
ऐ मेरे हमसफ़र
आँसुओ में मेरी रातों को
हर रोज डुबा रहे हो।

सुचि संदीप
तिनसुकिया,असम

सुचि संदीप

नाम- सुचिता अग्रवाल "सुचिसंदीप" जन्मदिन एवम् जन्मस्थान- 26 नवम्बर 1969, सुजानगढ़ (राजस्थान) पिता-स्वर्गीय शंकर लालजी ढोलासिया माता- स्वर्गीय चंदा देवी पति का नाम- श्री संदीप अग्रवाल पुत्र- रौनक अग्रवाल पुत्रियाँ-आँचल एवम यशस्वी परिचय- मैं असम प्रदेश के तिनसुकिया शहर में रहती हूँ। साहित्य संगम संस्थान", "जिज्ञासा काव्य मंच", महिला काव्य मंच, अग्रवाल रचनाकार, अदबी संगम जैसी प्रतिष्ठित शाखाओं से जुडी हुई हूँ। हिन्दी की अनेक विधाओं में कविता , गीत,भजन,दोहे, छन्द, गजल,लघुकथा आदि लिखने में रूचि रखती हूँ। "साहित्य संगम" की वंदनाधिक्षिका, 'सवेरा ई पत्रिका' की पूर्वोत्तर सम्पादिका ,संगम सुवास नारी मंच की प्रधान सेविका पद पर तथा साहित्य संगम पूर्वोत्तर शाखा की सचिव तथा महिला काव्य मंच तिनसुकिया के अध्यक्ष पद पर रहते हुए साहित्य सेवा से जुडी हुई हूँ। सम्मान पत्र- साहित्य संगम द्वारा दैनिक श्रेष्ठ रचनाकार, टिप्पणीकार, गजल गुंजन सम्मान, दैनिक श्रेष्ठ छन्द सम्मान, ऑनलाइन काव्य पाठ, साहित्य अभ्युदय, वंदे मात्रम,समीक्षाधीश,आदि सम्मान प्राप्त हुए तथा जिज्ञासा काव्य मंच द्वारा साहित्य रत्न सम्मान प्राप्त हुआ। प्रकाशित पुस्तकें- मेरे प्रथम काव्य संग्रह का नाम "दर्पण" है । दूसरा काव्य संग्रह "साहित्य मेध" तथा तीसरा काव्य संग्रह " मन की बात " है। कई पत्रिकाओं जैसे भाव स्पंदन,संगम संकल्पना,अविचल प्रवाह, साहित्य त्रिवेणी , एक पृष्ठ मेरा भी, काव्य रंगोली, साहित्यायन, साहित्य धरोहर ई पत्रिका , सवेरा ई पत्रिका,संगम समागम,समीक्षा सुधा, अविचल प्रवाह, आदित्य योगी जी पर मन की बात,गजल गुँजन आदि साझा पुस्तकों में रचनाएं प्रकाशित हुई है। साहित्य संगम संस्थान की नारी शाखा 'संगम सुवास नारी मंच' की पेशकश साझा उपन्यास "बरनाली" का प्रबंध सम्पादन करने का सुअवसर मुझे प्राप्त हुआ। ईमेल- [email protected]

3 thoughts on “ऐ मेरे हमसफ़र

Comments are closed.