शिशुगीत – १९
१. तितली
रंग-बिरंगी होती तितली
जाने किस पल सोती तितली
फूल चमन के जिसदिन सूखें
झट उदास हो रोती तितली
२. भँवरे
भँवरे नहीं तनिक मन भाते
भन-भन कर वे मुझे डराते
नहीं बूँदभर शहद बनाना
फूलों का रस क्यों पी जाते?
३. मधुमक्खी
मधुमक्खी की बात निराली
डंक मारती पर दिलवाली
मीठा-मीठा शहद बनाकर
भिजवा देती भर-भर प्याली
४. ततैया
कुछ पीले, कुछ लाल हैं
करते बहुत बवाल हैं
मारें यदि ये डंक तो
होने हाल बेहाल हैं
५. पतंगे
कीट-पतंगों का ये मौसम
किया नाक में है सबने दम
बल्ब ऑन करते आ जाते
गोल-गोल ज्यों नाचें छम-छम