गीतिका/ग़ज़ल

“ग़ज़ल”

वज़्न – 212—212—212
अर्कान – फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन
बहर – बहरे-मुतदारिक मुसद्दस सालिम
सांकेतिक गाना- आज जाने की ज़िद ना करो

प्यार पाने की रट ना करो
जीत जाने का जिद ना करो
देख लो हार दिल आपना
दिल लगाने की हद ना करो।।
ये विलाशक अजब चीज है
पास आने का पद ना करो।।
हो गयी गर किसी को कभी
दूर जाने का नद ना करो।।
आजमा ले इसे बावला
छोड़ जाने का मद ना करो।।
दौलतें हैं यही जिंदगी की
लूट लेने की छद ना करो।।
गौतम चाह रखना मगर
राह खोने का कद ना करो।।

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ