राष्ट्रीय गीत- हमारा हिन्दुस्तान
हमारा हिन्दुस्तान,प्यारा हिन्दुस्तान
देश के खातिर हो जरुरत,हो जायें कुर्बान
हमारा हिन्दुस्तान,प्यारा हिन्दुस्तान……
मूल्ला-पंडित की छोड़ें बातें,मन से आज ये कसमें खा
अब ना दूरी और बढ़ाओं, आओं आज गले लग जा
भूल के हर शिकवा बढ़ा दे ,देश की अपनी शान
हमारा हिन्दुस्तान,प्यारा हिन्दुस्तान……
गैर नहीं है सब है एक,आपस में हैं भाई-भाई
हिन्दू-मुस्लिम सब है एक चाहे सिख या हो ईसाई
रोकेगें हर भेद भाव ,चाहे देना पड़े बलिदान
हमारा हिन्दुस्तान,प्यारा हिन्दुस्तान……
हम सब एक रहेंगे जब तक डर नहीं किसी वात का
हिमालय रक्षा करता है दिन हो चाहे रात का
बुजुर्गो की शान यही है, है अपना अभिमान
हमारा हिन्दुस्तान,प्यारा हिन्दुस्तान……
लाख पड़ोसी सर पटकले कुछ नहीं होने वाला है
देश के खातिर समझो अब तो जन–जन हुआ दीवाना है
“लाल” का जितना दाम लगा ले, बेंचे नहीं ईमान।
हमारा हिन्दुस्तान,प्यारा हिन्दुस्तान……
— लाल बिहारी लाल, सचिव –लालकला मंच, नई दिल्ली
बहुत ही सुंदर व सटीक गीत. बधाई लाल बिहारी गुप्ता जी .
बहुत ही सुंदर व सटीक गीत. बधाई लाल बिहारी गुप्ता जी .