अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ – 5

(१)
आतंकी सा आता है
इक खलबली मचाता है
इंजेक्शन बीमारी का
ताली से मर जाता है

उत्तर – मच्छर

(२)
पीली बस मोटा कर सकती
खतरनाक ज्यादा है लाल
इसका दुश्मन रोता मिलता
जलन, सनसनी से बेहाल

उत्तर – बरैया

(३)
एक कहे बोरी से ढाँप
दूजा भागे थर-थर काँप
उनको ऐसा क्या दीखा?
भाँप सके भाई तो भाँप

उ्त्तर – साँप

(४)
मालिक से मालिश करवाता
वह है एक अनोखा दास
काला, उजला या भूरा हो
उसमें कुछ तो होता खास

उत्तर – घोड़ा

(५)
अक्ल भले ज्यादा न हो
मेहनत में सिरमौर है
पा वैशाख मुटानेवाला
धोबी के घर ठौर है

उत्तर – गदहा

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन

One thought on “पहेलियाँ – 5

Comments are closed.