कविता

माटी की हांड़ी

माटी की हांडी
***************
जरा सी आग बची थी
चूल्हे में
तो सोचा क्यों इस तपत को
बेकार जाने दूँ
मन तो अनमना सा था
फिर भी उठी, भूतकाल की
अँधेरी गुफाओं से उठा कर लाई
एक माटी की हांडी
चढ़ा तो दी चूल्हे पर
पर अब सोचा इसमें पकाऊं क्या?
शून्य में ताकती रही, सोचती रही
कुछ तो बचा होगा मेरे पास भी
एकाएक याद आया
दौड़ कर अंदर गई
बक्सा खोलकर निकाल लाई
तार – तार छिझ कर छलनी हो चुकी
वो लाल चुनरिया के एक कौने में बंधा था कुछ,
बहुत ही धेर्य (हाँ, एक और चीज़ बची थी मेरे पास बहुत कीमती, मेरा धेर्य) से खोला उस बंधन को
निकाल लिए वो सातों अन्न के दाने उसमे से
एक बारगी उसे देखा कंही घुन तो नही लग गया इनमे भी मेरी हसरतों के जैसा
लेकिन नही, वो जस के तस थे। ( कभी खोलकर देखा ही नही, तभी तो वैसे ही थे आज भी। घुण ना लग जाए कंही इसी भय से खोला ना होगा।)
वेदी के वो सातों दाने, ज्यों एक – एक पल्ले की गाँठ में बांधे थे।
उसी धेर्य के साथ एक – एक उस माटी की हांडी में डाल दिए।
एक चुटकी अश्क – लवण लिया और बची हुई संभावनाओं का बघार दे दिया।
थोड़ी तपत बाकि थी अभी भी, उसको बस इस नमकीन खिचड़ी को पकाने में इस्तेमाल कर लिया।
घंटो देखती रही। बस खाई नही गई।
ठंडी हो चुकी थी अब
खिचड़ी और माटी की हांडी
परवीन चौधरी
9/8/16

परवीन चौधरी

धर्मपत्नी श्री रामनिवास चौधरी। दो बच्चों की माँ और गृहणी हूँ। पिता जी का नाम- श्री ओमप्रकाश मल्हान और माता जी का नाम- स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा मल्हान है। मैं मूल रूप से प्रान्त हरियाणा के हिसार जिले से हूँ और विवाह उपरान्त अपने पति के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में रह रही हूँ। मैं अभी लेखन विधाओं को सीख रही हूँ। मुझे लेखन की ज्यादा विधाओं का ज्ञान नही है। बस अपने दिल के अहसासों को शब्दों में लिख कर जस का तस कागज़ पर उतार देती हूँ। अभी तक मेरे चार साँझा काव्य संग्रह - शब्दों के रंग, महकते लफ़्ज, कलम के कदम और सत्यम प्रभात प्रकाशित हो चुके हैं और समाचार पत्र में रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं।