शिशुगीत

शिशुगीत – 20

1. शिक्षक

शिक्षक हमें पढ़ाते हैं
अच्छी राह दिखाते हैं
कभी डाँट भी यदि देते
झट फिर प्यार लुटाते हैं

2. आत्मविश्वास

खुदपर हो विश्वास तो
हर मुश्किल आसान है
जिसने समझी बात ये
कहलाया भगवान है

3. गुब्बारे

रंग-बिरंगे गुब्बारे
दिखते हैं प्यारे-प्यारे
भरे नहीं बच्चों का दिल
लें खरीद चाहे सारे

4. टॉय प्लेन

टॉय प्लेन के ढंग निराले
बच्चे हो जाते मतवाले
आखिर उनको पायलट ये
बनवा देते बैठे-ठाले

5. अच्छा काम

आज किया इक अच्छा काम
दोस्त खरीद रहा था आम
लेकिन उसको देख गरीब
चुका दिये मैंने ही दाम

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन

3 thoughts on “शिशुगीत – 20

Comments are closed.