गीत/नवगीत

बेटियाँ

भारत की आन बान और हैं शान बेटियाँ

थी दाँव पर लगी जब देश की प्रतिष्ठा
तब साक्षी ने हमारी इतिहास रच दिया
फिर सिन्धु ने भी ऐसा कारनामा है किया
जीता पदक और देश का सिर ऊँचा है किया
इस देश के लिए हैं मरती जिती बेटियाँ
भारत की आन बान और हैं शान बेटियाँ ।।

दीपा हो ललिता हो या हो वो सानिया
इस देश के लिए इन्होने दम लगा दिया
घायल होकर भी लड़ी जिसका नाम साईना
इन बेटियों की हार ने भी दिल खिला दिया

कोई नहीं है साधन और ना ही सहारा
फिर भी वतन के लिए इतना करतीं बेटियाँ
इस देश के लिए हैं मरती जिती बेटियाँ
भारत की आन बान और है शान बेटियाँ ।।

दिल से उठीं दुआएं हर शख्स ए वतन की
हमको है तुम पे नाज ओ वतन की बेटियाँ
इस देश के लिए हैं मरती जिती बेटियाँ
भारत की आन बान और हैं शान बेटियाँ ।।

रिओ ओलम्पिक में शामिल सभी भारतीय खिलाडियों का हार्दिक अभिनन्दन

*राजकुमार कांदु

मुंबई के नजदीक मेरी रिहाइश । लेखन मेरे अंतर्मन की फरमाइश ।

13 thoughts on “बेटियाँ

  • मुकेश कुमार सिन्हा, गया

    वाह

    • राजकुमार कांदु

      प्रिय मुकेश जी ! सार्थक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद ।

    • राजकुमार कांदु

      प्रिय मुकेश जी ! सार्थक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद ।

  • लीला तिवानी

    प्रिय राजकुमार भाई जी, यह देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है, कि आप बहुत सुंदर और सार्थक रचनाएं लिख रहे हैं. आपकी बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है. ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

    • राजकुमार कांदु

      श्रद्धेय बहनजी ! आपकी सहृदयता से कुछ लिखने का मौका मिला है और सभी रचनाएँ आपको सुन्दर और सार्थक लग रही हैं । आपकी उत्साहवर्धक टिप्पणियां ही मेरा संबल है । सदैव आपके आशीर्वाद की चाह के साथ शुभकामनाओं और सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आपका ह्रदय से धन्यवाद ।

    • राजकुमार कांदु

      श्रद्धेय बहनजी ! आपकी सहृदयता से कुछ लिखने का मौका मिला है और सभी रचनाएँ आपको सुन्दर और सार्थक लग रही हैं । आपकी उत्साहवर्धक टिप्पणियां ही मेरा संबल है । सदैव आपके आशीर्वाद की चाह के साथ शुभकामनाओं और सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आपका ह्रदय से धन्यवाद ।

  • नीतू शर्मा

    बहुत खूब आदरणीय, अतिउत्तम रचना।सहर्ष आभार

    • राजकुमार कांदु

      सार्थक और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आपका ह्रदय से आभार !

    • राजकुमार कांदु

      सार्थक और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आपका ह्रदय से आभार !

  • लीला तिवानी

    प्रिय राजकुमार भाई जी, इतनी सुंदर व समसामयिक काव्यमय रचना के लिए आपका भी हार्दिक अभिनन्दन. हर्ष सहित सर्वश्रेष्ठ एवं अतुलनीय रचना के लिए आभार.

    • राजकुमार कांदु

      श्रद्धेय बहनजी रचना आपको समसामयिक और अतुलनीय लगी यह पढ़कर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुयी । उत्साहवर्धक त्वरित एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आपका ह्रदय से धन्यवाद ।

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    हमको है तुम पे नाज ओ वतन की बेटियाँ

    इस देश के लिए हैं मरती जिती बेटियाँ

    भारत की आन बान और हैं शान बेटियाँ । बहुत खूब, पढ़ कर मज़ा आ गिया .

    • राजकुमार कांदु

      आदरणीय भाईजी ! रचना पढ़कर आपको मजा आ गया और आपकी यह उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया पढ़कर मुझे भी मजा आ गया । उत्साहवर्धक त्वरित और सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आपका ह्रदय से धन्यवाद । अब लगता है मैं सही जा रहा हूँ ।

Comments are closed.