गीतिका/ग़ज़ल

“गीतिका”

शाम का पहर है चांदनी भी खिली होगी
आ चलें समन्दर किनारों पे गलगली होगी
वो लहर उफ़नकर चूमती जो दिदारों को
जान तो लो किस हसर में वो तलहटी होगी।।
मौजा उछल रहें होंगे चिघड़ती डिहाड़ती
भूगर्भ में मची अब कैसी खलबली होगी।।
धार नहाती होगी रिमझिम फुहार लिए
मचलती होगी कैसे अधीर मछली होगी।।
समन्दर खार लिए हुए खूब हिलता होगा
चारों दिशाओं सहित नाव भी चली होगी।।
पतवार डूबती होगी पानी के भीतर जब
नाविक हाथ हत्था सवारी हिलती होगी।।
लंगर लुहारी धौकनी होगी कैसी गौतम
बेड़ा बड़े तूफान से भिड़ती लड़ती होगी।।

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ