अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ

(1)
जैसे उसकी कौंधे बिजली
कैद सभी उसमें हो जाते
कम्प्युटर से लैपटॉप तक
घूम-घाम कागज बन आते

उत्तर – कैमरा

(2)
खेत में थी हरी
हाथ में लाल है
पा गयी जो इसे
दिखती खुशहाल है

उत्तर – मेंहदी

(3)
लंबी-मोटी रौब जमाएँ
दुबली-पतली सभ्य बनाएँ
नहीं जबरदस्ती वैसे तो
चाहें तो पूरी हटवाएँ

उत्तर – मूँछें

(4)
आँखों का प्यारा सा दोस्त
बड़ी उम्र का खास
अब तो बच्चों से भी खेले
घर-घर करता वास

उत्तर – चश्मा

(5)
सिर पर चढ़ना इसको भाता
नहीं उतरना नीचे आता
कोई अगर उतार भी दे तो
झट से वापस फिर चढ़ जाता

उत्तर – हैट

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन