विश्व शांति दिवस, अहिंसा दिवस है आज
विश्व शांति दिवस, अहिंसा दिवस है आज।
दिल्ली में फिर कैंची से गोद कर
एक मासूम युवती की हत्या
राजस्थान में लाल गाड़ी वाले से फिर
हिट एंड रन की एक घटना लेकिन
केस दर्ज हुआ एक्सीडेंट का
पाक सीमा पर कल रात फिर
पाक की ओर से कवर फायर के बाद
आतंकवादी घुसपैठ जिस पर
हमारे जाँबाज़ सैनिकों ने
10 आतंकवादी मार गिराये
क्याे, क्या हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था और
हम करते रहते सिर्फ अहिंसा और
शांति की बात क्योंकि
विश्व शांति दिवस और अहिंसा दिवस है आज।
जर्मनी ने कहा है
पाक में चल रहे आतंकवादी कैंपों को
ध्वस्त करने का
भारत को पूरा अधिकार है
देखिए चश्मदीद घटना
भारत में हुए इस नापाक हमले पर
पाक का संवेदनाशून्य रवैया
अमेरिका पहुँच गये
बनके कितने शरीफ और
गाया फिर काश्मीरी आलाप
फ्रांस, रूस, जर्मनी और जापान
आए भारत के समर्थन में
अरे भाई हमारे इतिहास कहता है
पहले मारे सो मीर , फिर भी
अगर भारत रणनीति ही बनाता रहे और
अमल ना करे, वह भी इसलिए कि
विश्व शांति दिवस, अहिंसा दिवस है आज।
आज फिर मौका है कश्मीर को
अपना बनाने का
दूर तक आतंकवादियों को
खदेड़ने का
1947 में कबाइलियों का
आतंक बढ़ा था और
कश्मीर को तब सरदार पटेल की
हुंकार ने बचा लिया था
आज जैश का जोश ठंडा करने के लिए
क्या मोदी की हुंकार सुनाई देगी
सरदार पटेल भी गुजराती थे
मोदी भी गुजराती हैं
लोहा गर्म है, क्या
चोट की जाएगी या
हमारा जोश फिर ठंडा पड़ जाएगा
गांधी के अहिंसा के
नारों के सम्मान में क्योंकि
विश्व शांति दिवस, अहिंसा दिवस है आज।
भारत के ही मच्छंर जब
अहिंसा की बात नहीं करते
चिकनगुनिया और डेंगू से
लोगों को मार रहे हैं
सीमा पर मुट्ठी भर मच्छरों से
हमारे सैनिक मर रहे हैं
हमारी सरकारी व संवैधानिक व्यवस्थाओं का
सबसे ज्यादा असर शहरों ही नहीं
पूरे देश की सफाई व्यवस्था पर पड़ा है
सफाई होनी चाहिए,
देश के भीतर भी और देश के बाहर भी
देश में सैंकड़ों आतंकी मच्छरों, दुष्कार्मियों, लुटेरों,
भ्रष्टाचारियों के रूप में आक्रमण कर
देश को कमजोर कर रहे हैं और
सीमा पर सीमापार के मच्छर और
कुत्सित विचारधारा के लोग
सीमा पर हमारी सेना के धैर्य की
परीक्षा ले कर हमें झकझोर रहे हैं
दोनों ही स्थिति में हमें चाहिए
सरकारी आदेश पर कब,
कब तक इंतजार करते रहें इसलिए कि
विश्व शांति दिवस, अहिंसा दिवस है आज।
अब करो या मरो के रूप में
भारत में भी जेहाद का
फरमान जारी होना चाहिए
कश्मीरियों को यदि
लगता है कि वे पाकिस्तान में
ज्यादा सुखी रहेंगे तो
सर्वे करवा लो
उन्हें कश्मीर भेज देना चाहिए
या उन्हें भारत चाहिए तो
कश्मीर को अपना कह कर
कश्मीर को अपनाओ
पाकिस्तान से ज्यादा
मुसलमान भारत में
ज्यादा सुरक्षित हैं
सर्वे करवा लो।
यूँ अकाल मौत से अच्छा है
हम रण में रणबाँकों की तरह मरें
आज कसम खायें कि
विश्व में शांति और अहिंसा के लिए
कदम उठाएँगे और अगले साल
विश्व शांति दिवस, अहिंसा दिवस मनाएँगें।