गीत- गांधी तेरे देश में
गांधी जी तेरे देश में हो रहा अजब कमाल
जनता भूखें मर रही नेता मालामाल
गांधी जी तेरे देश में हो रहा अजब कमाल
कुछ तुम खाओ कुछ हम खायें गीत ईमान का गाये
मरे जनता चाहे भाड में जाये हम इतिहास बनाये
लुट खसोट का जग में हो रहा अजब कमाल
गांधी जी तेरे देश में ……….
काम ना होय तुम बिन डंका बाजे चहु ओर
लाख करे गलती फिर भी मांफी ना मांगे चोर
दुनिया के इस दौड़ में भारत है बे-हाल
गांधी जी तेरे देश में ……….
जात पात की आड़ में धू-धू जल रहा देश
नेता माल दबा के खायें,बाहर करे निवेश
जनता पर कर लगा के हो गये मालामाल
गांधी जी तेरे देश में ……….
कही अंबानी,कही अदानी,राम देव की चर्चा
जनता कर रही त्राहि-त्राहि लेके हाथ में पर्चा
जीओ से जीना सिखला के देश करे कंगाल
गांधी जी तेरे देश में ……….
अच्छे दिनों की आस में जनता हुई उदास
छोड़-छाड़ दो फेंकना काम करो अब खास
जनता मांगे जबाब अब अखियां करके लाल
गांधी जी तेरे देश में ……….
सीमा पर सेना शहीद, नेता मनाये ईद–बकरीद
लाल बिहारी लाल करे सवाल कब उठी शमसीर
अब तो होश में आ जाओ कर दो हल सवाल
गांधी जी तेरे देश में ……….
–– लाल बिहारी लाल