शिशुगीत – 22
1. साबुन
खाना खाने से पहले
शौचक्रिया के बाद
हाथ धोइए साबुन से
रखें बात ये याद
2. सरसो तेल
सरसो तेल लगाइए
ठंढी दूर भगाइए
हाँ, खाएँ बस ध्यान से
मोटे मत हो जाइए
3. लहसुन
लहसुन जाड़े में वरदान
कब्ज भगाता ये श्रीमान
इससे छौंकें अपनी दाल
भोजन पचना हो आसान
4. तिलकुट
तिलकुट का मौसम आया
बाजारों में रंग छाया
गुड़-चीनी दोनों से बनता
सदा मेरे मन को भाया
5. दीवाली
दीवाली की धूम में
भूल न जाएँ बात
सबके संग मनाइए
खुशियों की ये रात