शिशुगीत

नेता मामा फुर्र

नेता मामा दूर के,

पुए पकाएं गुड़ के

आप खाएं

थाली में,

जनता को दें प्याली में

प्याली गई परदेश

जनता गयी रूठ

लाएंगे नई प्यालियाँ

बजा बजा के तालियाँ

जनता को मनाएंगे

वे दूध मलाई खाएंगे,

उड़नखटोले बैठ के

नेता मामा फुर्र ।

 

 

 

 

अनिल कुमार सोनी

जन्मतिथि :01.07.1960 शहर/गाँव:पाटन जबलपुर शिक्षा :बी. काम, पत्रकारिता में डिप्लोमा लगभग 25 वर्षों से अब तक अखबारों में संवाददाता रहा एवं गद्य कविताओं की रचना की अप्रकाशित कविता संग्रह "क्या तुम समय तो नहीं गवां रहे हो "एवं "मधुवाला" है। शौक :हिंदी सेवा सम्प्रति :टाइपिंग सेंटर संचालक