लोह पुरुष और चुंबक
चुंबक में
दो गुण होते हैं
अपनों को
अपने पास
चिपकाना
परायों को दूर हटाना
अर्थात
सम विचार वाले
एक हो जाए
विसम विचार वाले
दूर हटो का सिध्दांत
लागू होता है
तव कहीं
लोहपुरुष का
अवतरण होता है
रथयात्रा हो
या
बुरे दिन
या
अच्छे दिन
है ना
चुंबक का कमाल
— अनिल कुमार सोनी