गीतिका/ग़ज़ल

“गीतिका”

मापनी- 2122 2122 2122 212, समान्त- काफिया– अर, रदीफ़- पर

उठ रही है यह नजर अब मौकए दिलदार पर
पर पराए भी चलन चलने लगे एतवार पर
बढ़ रही है दिल की हलचल चाहतें चढ़ने लगी
हो गया विश्वास मानों खुद के ही किरदार पर।।

रोज होती थी शिफारिश रोज ही फरियाद भी
अब सुलह यह सज संवर चलने लगी रफ़्तार पर।।

क्या बताऊँ क्या कहूँ किसको दिखाऊं आइना
हर जगह पर टंग गई सूरत शहर चोबार पर।।

अब छुपाकर क्या करूँ कैसे मिलाऊँ यह नजर
जो उभर कर आ गई है खुद ही इस दीदार पर।।

तिल समझकर भूलना गुमराह दर होती नहीं
खुद भुलाकर याद करना पाठ किस आधार पर।।

चल पड़े तो मिल गई अब मंजिले इस राह में
यार चल गौतम गिला करते नहीं है प्यार पर।।

शब्द हैं तरकस बहुत पर याद आते बाद में
त्वरित तुक मिलते नहीं रूप रंग श्रृंगार पर।।

जो मिले उनको सहज ही रख दिया सहेज कर
फिर मिलेगी भावना जो आज हैं उपहार पर।।

दिन रहा सुंदर सुहाना शाम भी होगी मधुर
उफ़ कहाँ से आ गई ये गर्मियां दीवार पर।।

यह दशहरा याद में आएगा हर उद्दान को
गीतिका गाती रहेगी हिंद सर अख़बार पर।।

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ