लघुकथा

लघुकथा : चूहों की पूंछ

एक मोटे बिल्ले को देखकर चूहे भागने लगे। बिल्ले ने उन्हें रुकने का आग्रह करते हुए कहा,  ” रुकिए -रुकिए, मेरी बात तो सुनिए, भागिए नहीं। यकीन मानिए, मैं किसी को अपना शिकार नहीं बनाऊंगा। ”
” तो क्यों आए हो ?” चूहों के सरदार ने पूछा।
” बस एक ऐसा काम करने, जिसमें हम दोनों की भलाई है।”
” कहो, क्या कहना है ? किसमें हमारी भलाई है? ”
” भलाई इसमें है कि तुम सब अपनी -अपनी पूंछ काटकर मुझे  दे दो।
” पूंछ क्या करोगे ?”
” पूंछ दिखाकर दूध -मलाई खाऊंगा।”
” कैसे ? मैं समझा नहीं।
” महाराज चूहों के उत्पात से परेशान हैं।  उन्होंने मुझे चूहों को मार कर प्रमाण के तौर पर पूंछ दिखाने का काम सौंपा है। लेकिन मैं किसी चूहे की जान नहीं लेता। बस पूंछ दिखा कर मौज़ कर रहा हूं।”

— राजकुमार धर द्विवेदी

राजकुमार धर द्विवेदी

1. नाम: राजकुमार धर द्विवेदी 2. धारक नाम / उपनाम (लेखन हेतु): विद्रोही / राज 3. जन्मदिन एवं जन्म स्थान: 0 7- 07 - 1967, ग्राम -झरी, पो. -पांती, हनुमना, जिला -रीवा, (मध्यप्रदेश)। 4. शैक्षणिक योग्यता (ऐच्छिक): स्नातक। 5. व्यवसाय: पत्रकारिता -वरिष्ठ उप -संपादक -'नईदुनिया', रायपुर (छत्तीसगढ़ ) जागरण समूह। 6. प्रमुख लेखन विधा: कविता (गीत/अन्य छंद/ नई कविता ) 7. साहित्यिक उपलब्धियाँ/पुरस्कार/सम्मान: -------कादम्बिनी, धर्मयुग, साप्ताहिक हिंदुस्तान, नंदन, पराग, सरिता, मुक्ता, चंपक और विभिन्न समाचार पत्रों में कविता-कहानी, लेख आदि का प्रकाशन और आकाशवाणी से नाटकों, वार्ताओं व कविताओं का प्रसारण। विभिन्न मंचों से काव्य -पाठ। साहित्य और पत्रकारिता के कई पुरस्कार प्राप्त। सतना, जबलपुर, रायपुर में कई बार सम्मानित। 8. रुचि/शौक़: बच्चों के लिए लिखने में खास रुचि, मित्र बनाना , घूमना, दर्दभरे गाने सुनना। 9. वर्तमान पता एवं सम्पर्क सूत्र (ऐच्छिक) : दैनिक नईदुनिया, जेल रोड, रायपुर (छत्तीसगढ़ ). मोबाइल - 7415338202 / 09425484657