मेरी बेटी जानवी
सारे जग से है प्यारी मेरी जानवी
बेटी लगती है प्यारी मेरी जानवी
न दूंगा आने कभी तेरी आँख में आंसू
खुश रहना सदा तू बेटी जानवी
सारे जग से है प्यारी मेरी जानवी
माना के तुझे कभी डांटा भी होगा
मारा तुझे कभी चांटा भी होगा
पर दिल से न आने दूंगा आंच भी
रखूं फूलों की तरह तुझे जानवी
सारे जग से है प्यारी मेरी जानवी
न तो रुसवा होना हम से कभी
घर में चाहते हैं तुझको सभी
हर बाते तेरी माने जानवी
बिन कहे ही सब जाने जानवी
सारे जग से है प्यारी बेटी जानवी।।
बेटी नही तू मेरी आन है
सारे जग में तुझसे ही मेरी शान है
जलते फूल और तारे और चाँद भी
न सुवह हो न हो सांझ भी
ऐसी बेटी है मेरी जानवी
सारे जग से है प्यारी बेटी जानवी