गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल : हिंदुस्तान रखता हूँ

14067721_1274566325894932_5135067603216118027_n

आदत में संस्कार दिल में हिन्दुस्तान रखता हूँ

कफ़न नसीब हो तिरंगे का ये अरमान रखता हूँ !!

ऐ रक़ीब देखना भी नहीं मेरे देश की सरहदों को

सीना आर पार कर दूंगा मैं तीर-कमान रखता हूँ !!

तेरे आदतों में शुमार होगा वादों से मुकर जाना
मुझे फ़क्र है मैं अपने हिस्से में ईमान रखता हूँ !!
मेरे सफ़ेद बालों को देखके कमजोर ना समझना
कलेजे में सुनामी और दिल को जवान रखता हूँ !!
छोटा समझ करके हर बार हमने माफ़ कर दिया
वर्ना नक़्शे से मिट जायेगा वो फरमान रखता हूँ
तुम्हारे मदरसों में रखते हो तुम मौत का सामान
मेरे मन के मंदिर में आस्था का सामान रखता हूँ !!
जब तक जिन्दा हूँ भारत माँ का पहरेदार रहूँगा
जिंदगी के वास्ते हथेली पर शमशान रखता हूँ !!

 

बेख़बर देहलवी

बेख़बर देहलवी

नाम-विनोद कुमार गुप्ता साहित्यिक नाम- बेख़बर देहलवी लेखन-गीत,गजल,कविता और सामाजिक लेख विधा-श्रंगार, वियोग, ओज उपलब्धि-गगन स्वर हिन्दी सम्मान 2014 हीयूमिनिटी अचीवर्स अवार्ड 2016 पूरे भारत मे लगभग 500 कविताओं और लेख का प्रकाशन