क्षणिका

100 मिलीग्राम सोना भी नहीं रखा

मुद्रा

बैगर सोना रखे यदि बदली जाये तो

तो दुर्गति

जनता को और शासन

भोगतना

पड़ती है ।

100 मिली ग्राम सोना भी नहीं रखा गया हो

तो

मुद्रा का चोला

बदलने में सरकार बदलने

भय बना रहता है ।

 

 

अनिल कुमार सोनी

जन्मतिथि :01.07.1960 शहर/गाँव:पाटन जबलपुर शिक्षा :बी. काम, पत्रकारिता में डिप्लोमा लगभग 25 वर्षों से अब तक अखबारों में संवाददाता रहा एवं गद्य कविताओं की रचना की अप्रकाशित कविता संग्रह "क्या तुम समय तो नहीं गवां रहे हो "एवं "मधुवाला" है। शौक :हिंदी सेवा सम्प्रति :टाइपिंग सेंटर संचालक