अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ – ९

(१)
नाममात्र के दोनों दानी
करते दूजे काम
हाँ इनका उपयोग जरूरी
चलो बताओ नाम

उत्तर – मच्छरदानी और चूहेदानी

(२)
तेजाबी पानी पीती है
बैठी रहती मौन
जैसे ही बिजली गुल होती
करती लाइट ऑन

उत्तर – इनवर्टर की बैटरी

(३)
एक बात की थोड़ी कच्ची
दूजी पक्की पूरी
इन दोनों बहनों के बिना
रहे पढ़ाई अधूरी

उत्तर – कलम और पेंसिल

(४)
गिनता रोज करोडों है
फिर भी नहीं अमीर
सबसे कहता यही बात ये
होयें नहीं अधीर

उत्तर – बैंक कैशियर

(५)
लोहे पर वह दौड़ती
बोझा लादे खूब
कितनी ताकत है उसे
कभी न होती ऊब

उत्तर – मालगाड़ी

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन