ग़जल
ये अफसर भी होगा बेईमान, चंद लोगो को खबर थी ।
बिकेगा पैसे से ईमान चंद लोगों को खबर थी ।
*
वो फिल्मी सितारे के व्रत की खबर रोजनामे मे ।
मर गया भूख से रमजान चंद लोगों को खबर थी ।
*
इलेक्शन जीता था रघुआ पर केवल कण्डीडेट था ,
बनेगा फिर कौन परधान ,चंद लोगो को खबर थी ।
*
रात भर नोचा गया गोश्त जिंदा हवस मे यारों,
आदमी बन गया हैवान ,चंद लोगों को खबर थी ।
*
न हिंदू के, न मुसलमां के,न रहमान राम के,
ये नेता हैं सिर्फ शैतान ,चंद लोगों को खबर थी ।
*
मैं अक्सर भीड़ में मायूस होके बैठ जाता हूँ,
मेरे कुछ टूटे हैं अरमान चंद लोगों को खबर थी ।
*
— दिवाकर दत्त त्रिपाठी 14/12/16