गीत/नवगीत

गीत : ओ सेक्युलर

ओ सेक्युलर, भारत की तुम ऐसी कुछ तस्वीर बना दो।
पूरा देश एक रंग कर दो, केरल को कश्मीर बना दो।
याद नहीं तुमको जब ईमांवाल जी दिल्ली पाये थे?
भगवा दिया निकाल गुब्बारे हरे व श्वेत लगाये थे?
राष्ट्रीय ध्वज को भी तुम इन रंगों की तामीर बना दो।
पूरा देश एक रंग कर दो, केरल को कश्मीर बना दो।
आज मालदा जलता है और लुटता जब बंगाल है।
कोई सहिष्णु कुछ न बोले गैंडे जैसी खाल है।
हर बेटी को दुःशासन का हरने वाला चीर बना दो।
पूरा देश एक रंग कर दो, केरल को कश्मीर बना दो।
नेता, अभिनेता, लेखक सब मुंह घुमा कर बैठे हैं।
सुर्ख लालिये चैनल मुंह में दही जमा कर बैठे हैं?
कलम को अपनी हमें काटने वाली ही शमशीर बना दो।
पूरा देश एक रंग कर दो, केरल को कश्मीर बना दो।
पता नहीं ये बैठे हैं किन गुमताड़ों के गुमान में।
ख़तम हो गया बांग्लादेश में हिन्दू पाकिस्तान में।
हिंदुस्तान में ही हिन्दू को सदा के लिए तुम दफना दो।
पूरा देश एक रंग कर दो, केरल को कश्मीर बना दो।
ओ सेक्युलर, भारत की तुम ऐसी कुछ तस्वीर बना दो।
पूरा देश एक रंग कर दो, केरल को कश्मीर बना दो।
पुनीत गुप्ता

पुनीत नई देहलवी

परिचय: पुनीत गुप्ता पेशे से एक विज्ञापन फ़िल्म निर्माता और छायाचित्रकार हैं। बचपन से ही पुस्तकों से रूचि रही। अबतक कई कहानियां विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। चार विज्ञान-कथा उपन्यास प्रकाशित हैं। एक हास्यकविता संकलन अयन प्रकाशन द्वारा प्रकाशनाधीन है। कई बार देश के सर्वोच्च हास्य कवियों के साथ मंच पर काव्यपाठ करने का मौक़ा मिला है। विश्व प्रसिद्ध कॉमिक टिनटिन सीरीज का हिंदी अनुवाद करने का गौरव भी प्राप्त है।