मानव जीवन अनमोल है
मानव जीवन अनमोल है करो इसका सम्मान,
गुजरने वाला एक एक पल है बड़ा मूल्यवान।
.
कुछ भी बनने से पहले बन एक अच्छा इंसान,
मृत्यु लोक में अमर हो जाये बना ऐसी पहचान।
.
ये जीवन फिर नहीं मिलेगा रखना इसकी शान,
संकट के घड़ी में भी रखना मुख पर मुस्कान।
.
अभी जमीं भी नहीं मापा बाकि है आसमान,
साहिल को छूना है तुम्हें चीरकर ये तूफान।
.
कर्मवीर हर नामुमकिन को कर देते आसान,
अपने हाथों से लिखते हैं किस्मत की दस्तान।
.
तुम कर्मवीर के वंशज हो जगा तू स्वाभिमान,
मंजिल तक पहुंचने का बना खुद ही सोपान।
– दीपिका कुमारी दीप्ति (पटना)