जाग्रत इच्छाएं
“मैं अभी आई।” कहकर वह ‘पगली’ एक ओर को भाग गयी और वह हाथ में आई चोट पर ध्यान देने लगा।
……. आवारागर्द लोगों की दोस्ती ही उसे इस बस्ती में ले आई थी जहां उसने इस पगली को पहली बार देखा था। पगली थी नहीं वह, बस बदहाल हालत और ऊलजूलुल बातें करने से ही पगली नाम पड़ गया था। अधिकतर रेलवे फाटक के पास ही नजर आती थी, नशेड़ी लोगों के इर्दगिर्द कूड़े के ढेर टटोलते हुए। औरों की तरह ही अक्सर उसकी नजरें भी पगली के अस्त-व्यस्त कपड़ो से झांकते अंगो को देखने का प्रयास करती पर कभी कभी उसे अपनी ओर देखता पाकर वह कुछ झेंप जाता लेकिन तब अक्सर वह हँस दिया करती। पता नही कुछ समझकर या यूं ही नासमझी में। और ऐसे ही आज भी, वह फाटक के पास खड़ा उसे देख अपनी भावनाओं की संतुष्टि में था जब उसने पगली को दो ‘नशेड़ियों के साथ उलझते देखा। वे उसे जबर्दस्ती करने के इरादे से एक ओर खींचने की कोशिश कर रहे थे जब एकाएक वह उसकी ओर देख मदद के लिए चिल्लायी थी।
“सोच मत, यही मौका है पगली को अपनी तरफ ‘अट्रैक्ट’ करने का….!” उसके दिमाग ने कहा था और बस वह अकेला ही उन दोनों से जा भिड़ा था। उसने लड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी और वैसे भी नशें की अधिकता से खोखले हुए वे दोनों उसके सामने अधिक नही रुक सके और भाग खड़े हुए थे।….
“ऐ ! लाओ पट्टी बांध दूँ।” पगली कपडे के कई पट्टीनुमा टुकड़े लिए वापिस उसके सामने आ खड़ी हुयी थी।
उसने सहज ही हाथ आगे बढ़ा दिया और उसकी आखें पगली के चेहरे पर अपने लिए प्रेम-भाव तलाश करने लगी। अक्सर जागने वाली इच्छाएं फिर जाग्रत होने लगी थी।
“अब ठीक है न।” एक कुशल नर्स की तरह चोट पर पट्टियां बांधने के बाद वह कह रही थी। “और हाँ, एक ये बची है, ये भी तेरे लिए।” बात पूरी करते हुए उसने, उसका हाथ थाम लिया था।
और क्षण भर में उन टुकड़ो में से बचा आखिरी रेशमी टुकड़ा उसकी कलाई पर बंधकर चमकने लगा था…
उसकी आखें अभी भी पगली के चेहरे पर थी लेकिन जाग्रत इच्छाएं अनायास ही उसके इस पवित्र टुकड़े में जलने लगी थी।
विरेंदर ‘वीर’ मेहता