कविता

पति-पत्नी

जीवन पति -पत्नी का
नहीं चलता ये एक सीधी रेखा में 

दोनों के बीच
वाचा के उग्रबाण होते है
जो रूपांतरित होते है
ये रूपांतरण हमेशा धनात्मक होता है

भरता है उन्हें
एकात्मकता व आनंदोत्सव में

प्रेम को प्रखर करता है
तरंग -आवृत में स्पंदन
बदल देता है
आनंदोत्सव वसंतोत्सव में

डॉ. किरण मिश्रा

जन्मस्थान अंबिकापुर छत्तीसगढ़, कानपुर में उच्च शिक्षा ग्रहण किया। समाजशास्त्र में परास्नातक , योजनाओं के द्वारा समाज पर पड़ रहे प्रभावों पर शोधकार्य। अखिल भारतीय समाजशास्त्रीय परिषद व पूर्वी उत्तर प्रदेश समाजशास्त्रीय परिषद की सक्रिय सदस्य। लेख- दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण ,लोकसत्य, लोकमत, जनमत की पुकार(पत्रिका) ग्राम सन्देश । कविता- अहा! जिन्दगी, अटूट बंधन, सौरभ दर्शन अनेक शोध पत्र -राष्ट्रीय /अंतरष्ट्रीय शोध -पत्रिकाओं में प्रकाशित प्रकाशित पुस्तके: समाजशास्त्र;एक परिचय प्रकाशन में- एक कर्मनिष्ट यति पुरस्कार सम्मान: माटी साहित्य सम्मान(२०१३), सरस्वती सम्मान (२०१२) निरालाश्री पुरस्कार (२०१५) गगन स्वर पुरस्कार (2015)