कविता

कविता — मेरा देश !

सच में हमारा देश, साँपों का देश है ??
छूपे हुए थे सालों-साल, ये बिलों में ।
कहाँ नहीं हैं, निकल रहे हर जिलों में ।।
मधुर मोहनी बीन बजी ,जब मोदी की ।
निकल रहे हैं एक-एक कर टीलों से ।।
समझ नहीं आ रही, कहां तक भागेंगे ।
हमको एकीन है कि अब, युवा जागेंगे ।।
चारों तरफ है जयकार, अपने मोदी की।
पकड-पकड कर आयेंगे, सब मीलों से ।।
गहन चिकित्सा जारी है, इस बिमारी की ।
हमें तो बस डर है, कांग्रेस महामारी की।।
कोई नहीं बचेगा, भरोसा हमको मोदी से ।
हम तो पूरा हिसाब करेंगे, काले-पीलों से ।।
रावन कंस अभी तक, छिपकर बैठे थे ।
आसमान तक अकड लिये सब ऐंठे थे।।
राम-कृष्ण की धरती, फिर से जागी है ।
राक्षस अब मरेंगे सब, मोदी तीरों से ।।

हृदय जौनपुरी

हृदय नारायण सिंह

मैं जौनपुर जिले से गाँव सरसौड़ा का रहवासी हूँ,मेरी शिक्षा बी ,ए, तिलकधारी का का लेख जौनपुर से हुई है,विगत् 32 बरसों से मैं मध्यप्रदेश के धार जिले में एक कंपनी में कार्यरत हूँ,वर्तमान में मैं कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हूँ,हमारी कंपनी मध्य प्रदेश की नं-1 कम्पनी है,जो कि मोयरा सीरिया के नाम से प्रसिद्ध है। कविता लेखन मेरा बस शौक है,जो कि मुझे बचपन से ही है, जब मैं क्लास 3-4 मे था तभी से