कविता

कविता-मोदी !

हमारा नेता कैसा हो -बिलकुल मोदी जैसा हो ।
बड़े जिगर का फौजी हो -बिलकुल शेर जैसा हो ।।

दुनिया को बस राह दिखाए -धर्म हिन्दुस्तानी हो ।
दुनिया के हर पुस्तक में -हिंदी ,हिन्दू कहानी हो ।।

कट्टरता को कट्टरता काटे -साईं का अपमान न हो ।
उसे हिंद का पाठ पढाये -जिसे धर्म का ज्ञान न हो ।।

यश बैभव क्या  होता है -सीखो जा गुजरात से ।
कभी नहीं है पेट ये भरता -केवल मीठी बात से ।।

एक अकेला सिखा दिया -जीवन को कैसे जीते है ।
वो क्या जाने अदब जहा की -जो बैठे -बैठे पीते है ।।

पुरे हिन्दुस्तानी जागो -एक स्वर में नारा दो ।
हिंदी -हिन्दू -मोदी होगा -कोई नहीं दुबारा हो ।।

वर्ना बिक जाएगा भारत -माँ होगी जंजीरों में ।
भारत भी कोई राष्ट्र रहा है -देखोगे  तश्वीरो में ।।

हृदय जौनपुरी

हृदय नारायण सिंह

मैं जौनपुर जिले से गाँव सरसौड़ा का रहवासी हूँ,मेरी शिक्षा बी ,ए, तिलकधारी का का लेख जौनपुर से हुई है,विगत् 32 बरसों से मैं मध्यप्रदेश के धार जिले में एक कंपनी में कार्यरत हूँ,वर्तमान में मैं कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हूँ,हमारी कंपनी मध्य प्रदेश की नं-1 कम्पनी है,जो कि मोयरा सीरिया के नाम से प्रसिद्ध है। कविता लेखन मेरा बस शौक है,जो कि मुझे बचपन से ही है, जब मैं क्लास 3-4 मे था तभी से