कविता

“कुंडलिया”

करती रही पिया पलक, देहरी इंतजार

पी तेरे आगोश में, खुशियों की रसधार

खुशियों की रसधार, मिलेगी मुझको जन्नत

किया निकाह कबूल, मांगती आई मन्नत

गौतम गरज गुहार, बलम मैं तुमसे डरती

राखहु दूर तलाक, अरज पिय प्रतिपल करती।।

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ