चंद शब्द
चंद शब्द
चंद शब्दों में कोई समाहित कर देता संसार
चंद शब्दों से कोई प्रभावित कर देता अपार
साहित्य शिल्पी चंद शब्दों से मन हर लेता
प्रबल वक्ता चंद शब्दों से बन जाता है नेता
चंद शब्द, व्यक्ति का व्यक्तित्व बता देते हैं
चंद शब्द ही, अनगिनतों को, लड़ा देते, हैं
चंद शब्द तारीफ के किसी को फुला देते हैं
चंद शब्द ही भाई मेरे किसी को रुला देते हैं
चंद शब्द ही पा जाते श्रोताओं की तालियाँ
चंद शब्द ही कहने से सुननी पड़तीं गालियाँ
बोलो सोच समझ के भईय्या चंद शब्द तुम
नाम बड़ा करते हैं या,कर देते खुशियाँ गुम
इसलिए भई चंद शब्द सोच समझ के बोलो
जहाँ दिमाग न काम करे, वहाँ न मुँह खोलो
– नवीन कुमार जैन