कविता

माँ

माँ का हृदय नदी सा, जिसमें बहती ममता की धारा ।

माँ का वात्सल्य अंबर सा,जिसमें समाहित जग सारा ।।
माँ दुख न बाँटती अपना, खुशियाँ सब संग मनाती है ।
माँ बच्चों को बहुत प्यारी, पिता की डाँट से बचाती है ।।

माँ बच्चों को, बड़ों का, सम्मान करना भी सिखाती है ।
माँ ही बाजार से,बच्चों को,नये-नये कपड़े
दिलाती है ।।
माँ बच्चों को खुश रखने, अपनी खुशियाँ भुलाती है ।
माँ खुद भूखी रहती पर,बच्चों को, हाथों से खिलाती है ।।

माँ के हाथों की रोटी , बच्चों को बहुत ही सुहाती है ।
माँ खुद चल जाए कांटों पर, बच्चों को गोद उठाती है ।।
माँ रात में नींद से उठकर, बच्चे को दवा पिलाती है ।
माँ एक कौर और, कह – कहकर पूरी रोटी खिलाती है ।।

माँ-माँ कह, जब बोले बच्चा, माँ फूली नहीं समाती है ।
माँ बच्चे की प्रथम गुरू है, बच्चे को निपुण बनाती है ।।
माँ राम और महावीर की गाथा, बच्चों को सुनाती है ।
माँ बच्चों को, संस्कारवान और बुद्धिमान बनाती है ।।

माँ लाड़-दुलार करती है, बच्चों का जीवन बनाती है ।
माँ; बच्चों के दुःख में, दुःखी हो अश्रु धार बहाती है ।।
माँ इस अनंत, अपार संसार रूपी दीपक में ; बाती है ।
माँ पतंग तो बच्चे धागा, बच्चों पर माँ जान लुटाती है ।।

  • नवीन कुमार जैन (बड़ामलहरा)

नवीन कुमार जैन

नाम - नवीन कुमार जैन पिता का नाम - श्री मान् नरेन्द्र कुमार जैन माता का नाम - श्री मती ममता जैन स्थायी पता - ओम नगर काॅलोनी, वार्ड नं.-10,बड़ामलहरा, जिला- छतरपुर, म.प्र. पिन कोड - 471311 फोन नं - 8959534663 वाट्सऐप नं.- 9009867151 ई मेल - [email protected] शिक्षा- कक्षा 12 वीं (अध्ययनरत) जन्म तिथि- 27/01/2002 प्रकाशन विवरण - स्वरचित पुस्तक - मेरे विचार सम्मान का विवरण- द्रोण प्रांतीय नव युवक संघ द्रोणगिरि प्रतिभा सम्मान चेतना सम्मान मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार श्रमणोदय जैन अवार्ड 2016 जैन युवा प्रतिभा सम्मान, यंग जैना अवार्ड 2016 प्रतिभा सम्मान और धार्मिक शैक्षणिक शिविर सम्मान एवं अन्य सम्मान प्राप्त हैं संस्थाओं से सम्बद्धता - सदस्य साहित्य संगम संस्थान व अन्य स्थानीय, इंटरनेट की ई साहित्य संस्थाओं से संपर्क । काव्य मंच , मंच पर काव्य पाठ - लगभग 12 वर्ष की उम्र से ही फिल्मी गानों की तर्ज पर भजन रचे जिनकी विभिन्न धार्मिक मंचों पर प्रस्तुति दी । विभिन्न धार्मिक व सामाजिक और विद्यालयीन मंचों पर काव्य पाठ किया है । अन्य विवरण - स्थानीय पत्र - पत्रिकाओं में, ई - पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है । लगभग 3 वर्ष का साहित्यिक अनुभव है वर्तमान में पढ़ाई के साथ - साथ साहित्य सेवा में संलग्न हूँ ।