गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

 

सीरत खराब उसकी जबाँ और भी खराब

ऊपर से देखिये जी गुमाँ और भी ख़राब
..
चलने लगीं हैं आँधियाँ बदलाव की यहाँ
मौसम तो है खराब समाँ और भी खराब
..
किस्मत भी खेलने लगी है खेल आजकल
लगने लगा है हमको जहाँ और भी खराब
..
माना कि मंजिलों के ये रस्ते खराब हैं
कदमों के जो मिले वो निशाँ और भी खराब
..
नज़रों की हद में वैसे भी वीरानियाँ ही थीं
उड़ती रही थी रेगे-रवाँ और भी खराब
..
बातों में तल्खियां हमारी हैं जरा सी पर
उसका तो है अंदाज़े-बयाँ और भी खराब
..
वाज़िब है मछलियों का भी होना खराब तो
पानी खराब उसपे कुवाँ और भी खराब

रमा प्रवीर वर्मा

नागपुर, महाराष्ट्र

रमा वर्मा

श्रीमती रमा वर्मा श्री प्रवीर वर्मा प्लाट नं. 13, आशीर्वाद नगर हुड्केश्वर रोड , रेखानील काम्प्लेक्स के पास नागपुर - 24 (महाराष्ट्र) दूरभाष – ७६२०७५२६०३