गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल – 2

क्यों उपेक्षित हैं हमारी प्रार्थनाएं
देवता इस प्रश्न का उत्तर बताएँ

आपको उनसे निराशा ही मिलेगी
मत तलाशें इस कदर संभावनाएँ

लग गयी हैं स्वार्थ के झोकों से हिलने
सिर्फ खूंटी पर टंगी हैं आस्थाएँ

कुछ हमारे मौन का भी अर्थ समझें
हो नहीं पाती मुखर कुछ भावनाएँ

अब हमारे देश में है लोकशाही
आइये इस चुटकुले पर मुस्कुराएँ

जब किया है प्यार का बेशर्त सौदा
फिर नफ़ा नुकसान क्या जोड़े-घटाएँ

डॉ. दिनेश त्रिपाठी ‘शम्स’

डॉ. दिनेश त्रिपाठी "शम्स"

नाम – डा. दिनेश त्रिपाठी `शम्स’ उपनाम - `शम्स’ जन्मस्थान – मंसूरगंज , बहराइच , उत्तर प्रदेश शिक्षा – एम . ए.(हिन्दी), बी. एड., पीएचडी.(हिन्दी),यू.जी.सी.नेट (राष्ट्रीय पात्रता परिक्षा) कुछ वर्षो तक प्रसिद्द समाचार पत्र दैनिक जागरण के लिए पत्रकारिता बाद में पत्रकारिता छोड़कर शासकीय सेवा में अध्यापन कार्य सम्प्रति – वरिष्ठ प्रवक्ता (हिन्दी) जवाहर नवोदय विद्यालय , बलरामपुर , उत्तर प्रदेश पुस्तकें – (१) जनकवि बंशीधर शुक्ल का खडी बोली काव्य (शोध प्रबंध ),मीनाक्षी प्रकाशन,नयी दिल्ली (२) आखों में आब रहने दे (गजल संग्रह ) मीनाक्षी प्रकाशन , नयी दिल्ली सम्पादन - (१) स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयन्ती पर 'शुआ-ए-उम्मीद' पत्रिका के विशेषांक का सहयोगी सम्पादन (२) 'तराई एक साझापन' पत्रिका का सहयोगी सम्पादन (३) अवधी भाषा की पत्रिका 'अवध-ज्योति' के जन कवि बंशीधर शुक्ल विशेषांक का अतिथि सम्पादन (४) डॉ. नरेश मायर बन्धु की काव्य-रचनाओं के संकलन 'गीत-ग़ज़ल-कविता तुम्हारे नाम' का सम्पादन (५) जवाहर नवोदय विद्यालय , बलरामपुर , उ.प्र. के विद्यार्थियों की कविताओं के संकलन 'किशोर-कलरव' का सम्पादन प्रकाशन –(१) दैनिक जागरण , अमर उजाला , हिन्दुस्तान , स्वतन्त्र भारत , आज , जनसंदेश टाइम्स , अपना अखबार , जदीद मरकज़ , राष्ट्रीय सहारा , राजस्थान पत्रिका , डेली न्यूज़ , हंस , वागर्थ , नवनीत , मधुमती ,उत्तर प्रदेश , सदीनामा , भाषा परिचय,कृति ओर ,समकालीन अभिव्यक्ति , पंजाब सौरभ , साहित्य अमृत , आजकल , कथा बिम्ब ,नई लेखनी , संकल्प रथ , सोचविचार ,गुंजन , नूतन भाषा सेतु , पूर्वापर , गुर्जर राष्ट्रवीणा , बेधड़क न्यूज , शुभ तारिका , कालान्तर , गीतकार , अनुकृति , प्रयास , मरुभूमि , अभिनव प्रयास , जर्जर कश्ती , वामांगी , कल के लिए , हिन्दी ज्योति बिम्ब . युवक , साहित्य परिक्रमा , राष्ट्र धर्म , भाषा , मसिकागद , अभिनव प्रसंगवश , भाषा-सेतु संवाद , प्रेरणा अंशु , युग तेवर , अयोध्या-संवाद , साहित्य परिक्रमा , जनक्रांति , संयोग साहित्य , पहुँच , प्रज्ञा वाणी , प्रवर्तक भारत , महकता आँचल , खूबसूरत अंदाज़ , रूप की शोभा , आधारशिला , गुफ्तगू , शब्द प्रवाह , संवाद सूत्र , कहना मान , डायरी दून की , राष्ट्रीय निधि , संग्राम बटोही , दधीचि , नया खून , निर्दलीय , खबरी , शुभ विचार , धरती और चाँद , हेलो फ्रेंड्स , दर्पण , कर्कश कोकिला , प्रस्ताव , कथा बोध , पंचायत सन्देश , प्रतिक्षण टाइम्स , बाल प्रहरी , उम्मीद , अक्षर खबर , साहित्य परिवार , शोध भारती , देव दीप , अंजुरी , नागरी , नागरी वांग्मय , देश की उपासना , भोजपुरी लोक , रैन बसेरा , अवध अर्चना , साहित्य क्रान्ति , नालंदा दर्पण , लेकिन , सरस प्रज्ञा , वेणी , नागरिक उत्तर प्रदेश , अकेला , शिक्षक प्रभा , सहकार , अछूते सन्दर्भ , संकल्य , प्रिय संपादक , स्नेह भेंट , रसमुग्धा , संगी साथी , हम सब साथ साथ , शब्द कारखाना , वैश्य वसुधा , ब्रुजकुमुदेश , नई गज़ल , मरुगुल्शन , दीपशिखा , मेकलसुता , बहुजन विकास , उजागर समाचार , मनीष टाइम्स , यादों का नजराना , सपना सुहावना , रिपोर्टर राजू , ज्ञान की गंगा , युग करवट , अविराम , तिर्गुट , सांस्कृतिक धरोहर , दून पोस्ट , आदर्श वाणी , गुल्जारे अशरफ , सुपर इंडिया , जन संसार , गोल्डन वर्ल्ड , ग्रामीण जनता , प्रदेश आब्ज़र्वर , कैपिटल रिपोर्टर , कर्तव्य प्रेरणा , लेकिन , वंदे भारती , नागसेन , निरन्तर प्रवाह , प्रोत्साहन , वेदांग ज्योति , क्रान्तिमन्यु , पैगाम , अनन्तिम, सैनिक सहित लगभग ६०० पत्र-पत्रिकाओं समाचार पत्रों में रचनाएं प्रकाशित . (२) लगभग दो दर्जन काव्य संकलनों में कवितायें संकलित-प्रकाशित . (३) इंटरनेट पर उपलब्ध तमाम साहित्यिक पत्रिकाओं एवं दर्जनों ब्लॉग में रचनाएं प्रकाशित . (४) दर्जन भर से अधिक पुस्तकों में भूमिका लेखन सम्मान – (१) –साहित्यिक संस्था काव्य धारा , रामपुर , उत्तर प्रदेश द्वारा सारस्वत सम्मान (२) –अखिल भारतीय हिन्दी विधि प्रतिष्ठान द्वारा द्वारा सारस्वत सम्मान (३) –अखिल भारतीय अगीत परिषद , लखनऊ द्वारा दान बहादुर सिंह सम्मान (४)- बाल प्रहरी , द्वाराहाट , अल्मोड़ा , उत्तराखन्ड द्वारा राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान (५) – गुंजन साहित्यिक मंच रामपुर , उत्तरप्रदेश द्वारा प्रशस्ति –पत्र (६) –शिक्षा साहित्य कला विकास समिति,बहराइच,उत्तर प्रदेश द्वारा गजल श्री सम्मान (७) – नवोदय विद्यालय समिति , नयी दिल्ली द्वारा गुरु श्रेष्ठ सम्मान (८) – जनकवि बंशीधर शुक्ल स्मारक समिति , लखीमपुर , उत्तरप्रदेश द्वारा जनकवि बंशीधर शुक्ल सम्मान (९) – प्रोग्राम सपोर्ट यूनिट फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सृजनात्मक योगदान हेतु प्रशस्ति –पत्र (१०)- अंजुमन फरोगे अदब , बहराइच उत्तर प्रदेश द्वारा स्व. श्याम प्रकाश अग्रवाल सम्मान (११)- नगर पालिका परिषद , बहराइच द्वारा अभिनन्दन एवं प्रशस्तिपत्र प्रदत्त (१२)-दैनिक जागरण एवं प्रभात प्रकाशन द्वारा संयुक्त रूप से युवा कहानी लेखन पुरस्कार (१३ )-बाल विकास मांटेसरी स्कूल एवं लोरेना प्रतिष्ठान , बहराइच द्वारा प्रशंसा-पत्र (१४)महराणा प्रताप जयन्ती समारोह समिति , बहराइच द्वारा अभिनन्दन (१५) जिलाधिकारी पाटन , गुजरात द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा-पत्र (१६) मानव संसाधन विकास मंत्री , भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा-पत्र पता - जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम – घुघुलपुर , पोस्ट – देवरिया -२७१२०१ जिला – बलरामपुर , उत्तर प्रदेश ब्लॉग – dinesh-tripathi.blogspot.com