बात कठिन
*
बंदर को आइना दिखाना ,बात कठिन ।
मूरख को सच भी समझाना,बात कठिन।
.
साबुन से नहला दो ,ये कर सकते हो !
पर कुत्ते को गाय बनाना,बात कठिन ।
.
जो सूअर है वो कीचड़ में लोटेगा ,
उसे पंक से बाहर लाना,बात कठिन ।
.
पाँवों से अक्षम पर्वत चढ़ जाता है ,
मानस लँगड़े को दौड़ाना,बात कठिन ।
.
चिड़िया तू चुपचाप घोंसले मे ही रह !
बुद्धिहीन को बुद्धि बताना,बात कठिन ।
© डा. दिवाकर दत्त त्रिपाठी
.