मुक्तक/दोहा

“मुक्तक”

खुशी मिलती कहाँ कोई बता तो दे ठिकाने को

सजा लू ढूंढकर उसको पता तो दे बिराने को

उसी की ताक में रहते उसी से दिल लगा बैठे

कहाँ रहती प्रसन्ना वह मुकामे खिल खिलाने को॥

नहीं कोई डगर बाकी जहाँ ढूंढा नहीं वन को

खुशी आनंद की मल्लिका लुभाए हर्ष मनमन को

तभी गौतम बिरह की बाग में जाते ही डर जाता

न जाने किस दशा में डालियाँ तकती हैं दरपन को॥

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ