समाचार

ग्रामीण भारत के दर्शन करायेगी – पहल

ग्रामीण भारत के दर्शन करायेगी – “पहल”
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

एकलव्य फिल्मस एण्ड टेलीविजन, मुंबई के बैनर तले अभी – अभी पूर्ण हुई हिंदी फीचर फिल्म – “पहल” दर्शकों को ग्रामीण भारत के दर्शन करायेगी…. क्योंकि फिल्म की अधिकांश शूटिंग ग्रामीण परिवेश में हुई है |जंगल, पहाड़, झरने, ऊंचे – ऊंचे पेड़, झॉडियां, तालाब, नदी, झील, सुबह – शाम का उगता – डूबता लाल – लाल सूरज, तरह – तरह के पशु – पक्षी व उनकी मनमोहक भिन्न – भिन्न आवाजें ये सब मिलेगा फिल्म – पहल में….! इसके बाद बारी आती है दमदार सामाजिक कहानी की, ये कहानी अपने दर्शकों को इस तरह जकड़ लेगी कि दर्शक बार – बार पहल को देखेगा और उसे हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा |

अपनी आकर्षक अभिनय क्षमता से कहानी को जीवन्त बनाया है – मुख्य कलाकार राजशेखर साहनी व प्रियंका रघुवंशी ने |

फिल्म के निर्माता – निर्देशक रामसूरत बिंद जी का फिल्म जगत में यह पहला अनुभव है परन्तु फिल्म की कहानी, गीत, संगीत, लोकेशन, कलाकार चयन से लेकर प्रचार – प्रसार तक को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनका यह पहला अनुभव है | बिंद साहब ने अपनी दूरदर्शिता के बल पर भारतीय समाज को इस तरह की सामाजिक फिल्म सौपने जा रहे हैं |

प्रस्तुति :- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
ईमेल- [email protected]

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111