बाल पहेलियाँ
1.
आसमान में पलते हैं
क्षण में घिरते-टलते हैं
काले-काले, उजले-उजले
पानी लेकर चलते हैं
2.
भिगो डालती सबको अक्सर
कहीं खुशी तो कहीं दिखे डर
बिन मौसम में खेले होली
हाँ हम सब हैं इस पर निर्भर
3.
अंबर से यह शोर मचाती
चमक-चमक सबको घबराती
जहाँ गिरे, सब वहाँ जला दे
नहीं किसी के मन को भाती
4.
आ जाती है ये बिन दाम
रुकवा देती सारे काम
ठंडे मौसम की है दोस्त
जल्दी बोलो इसका नाम
5.
हरी-भरी पर घास नहीं
जाना इसके पास नहीं
फिसला देगी बिन पहिए
इससे कोई आस नहीं
उत्तर – (1) बादल (2) बारिश (3) बिजली (4) जुकाम (5) काई