अन्य बाल साहित्य

बाल पहेलियाँ

1.

आसमान में पलते हैं
क्षण में घिरते-टलते हैं
काले-काले, उजले-उजले
पानी लेकर चलते हैं

 

2.

भिगो डालती सबको अक्सर
कहीं खुशी तो कहीं दिखे डर
बिन मौसम में खेले होली
हाँ हम सब हैं इस पर निर्भर

 

3.

अंबर से यह शोर मचाती
चमक-चमक सबको घबराती
जहाँ गिरे, सब वहाँ जला दे
नहीं किसी के मन को भाती

 

4.

आ जाती है ये बिन दाम
रुकवा देती सारे काम
ठंडे मौसम की है दोस्त
जल्दी बोलो इसका नाम

 

5.

हरी-भरी पर घास नहीं
जाना इसके पास नहीं
फिसला देगी बिन पहिए
इससे कोई आस नहीं

 

उत्तर –  (1) बादल (2) बारिश (3) बिजली (4) जुकाम (5) काई

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन