समाचार

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न

आगरा | यूथ हॉस्टल – आगरा में ( 06/08/2017 ) ‘ दिव्यांग दर्पण परिवार ‘ के सौजन्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन – ( काव्यामृत वर्षा ) व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया |

इस अवसर पर विशेषरूप से दिव्यांग दर्पण पत्रिका के विशेष सहयोगी श्री राकेश चन्द्र डिमरी जी का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सेवा निवृत्त होने पर सपत्नीक सम्मान किया गया | आपको बतादें कि डिमरी साहब ने आजीवन पूर्णतः नि:शुल्क पत्रिका व दिव्यांगजनों की सेवा का वृत लिया है | इनके साथ ही दिव्यांग सुशील कुमार व जितेन्द्र पाल सिंह का भी विशेषतौर से सम्मान किया गया |

अपनी काव्य रचनाओं से कार्यक्रम में मिठास घोलने वाले कवि – डॉ. भगवती प्रसाद मिश्र अतीत, घुमक्कड़ कवि गाफिल स्वामी, सुरेश सिंह यादव, मान सिंह मनहर, प्रेमपाल वियोगी, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ( युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार ), राकेश जैन, उमेश भारती, विनोद पाटिल, रवि गुप्ता, विपिन चौहान आदि |

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पत्रिका के मुख्य संपादक श्री प्रताप सिंह सिसोदिया जी ने किया, वहीं अध्यक्षता डॉ. भगवती प्रसाद मिश्र अतीत जी ने की |

उपस्थित सभी वक्ताओं ने देश, समाज, नारी, दिव्यांगजनों व राष्ट्रभाषा हिन्दी पर अपने – अपने विचार प्रस्तुत किये | कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव – भुवनेश्वर कुलश्रेष्ठ, जितेन्द्र जादौन, सौरभ श्रीवास्तव, लोकेन्द्र, अतुल सिरोही, कुमारी आरती, श्रीमती अनीता डिमरी, अनिल अग्रवाल, पंकज कुलश्रेष्ठ, के. के. गर्ग, राकेश खण्डूरी, दिगपाल सिंह, श्रीमती चन्द्रमाला, उमेश, सोहन लाल, अतुल गर्ग आदि |

कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा, उपस्थित सभी अतिथियों, श्रोताओं का बहुत – बहुत आभार व्यक्त करते हुए पत्रिका संपादक महोदय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया |

प्रस्तुति – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111