गीतिका/ग़ज़ल

“गीतिका”

विधाता छंद, मापनी- 1222 1222 1222 1222…… ॐ जय माँ शारदे…….!

उठा कर गिन, रहे टुकड़े, जिसे तुमने, गिराया है

तुम्ही जिसमें, ललक तकते, रहे किसने, डराया है

छिटककर अब, पड़ें है जो, नुकीले हो, गए कतरे

किसी दिन उठ, गए चरचे, लिपट सबने, पिराया है॥

धरो मत अब, नया इल्जाम, तुम दीवार, बनाने का

रगर कितना, करोगे तक, तनिक हमने, हराया है॥

बहाकर ले, गई नदिया, उफनकर बाढ़ जो आई

बसे किसके, घरौदे बन, हुये कितने, पराया है॥

न कहना अब, कभी सुन लो, जमाने की, नजर तिरछी

हुई किसको, शिकायत शक, गुनो अपने, शिराया है॥

बनाकर पथ, पथिक चलता, रुके पूछे, तिराहे पर

कहाँ मेरा, ठिकाना है, बता चलने, सराया है॥

महज इतनी, हुई बातें, बता ‘गौतम’, समझता क्या

बता तेरी, अकड़ औंधी, हुई पल ने, बिराया है॥

महातम मिश्र ‘गौतम’ गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ