पहेलियाँ
(1)
चीनी के बोरे को लूटे
धैर्य न थोड़ा इसका टूटे
काली, छोटी ये काटे यदि
आह-आह मुँह से तब फूटे
उत्तर – चींटी
(2)
उड़ती लेकिन नहीं ये चिड़िया
आफत की छोटी सी पुड़िया
गंद जानती बस फैलाना
भन्न-भन्न का गाये तराना
उत्तर – मक्खी
(3)
गिरगिट बोले अपना खाना
बच्चे जानें पकड़ उड़ाना
हरा-भरा ये कौन बताओ
काम कोई फिर करने जाना
उत्तर – टिड्डा
(4)
काला, मोटा उड़नखटोला
मस्ती करनेवाला गोला
रंग-बिरंगे रस ले जाता
नहीं समझना इसको भोला
उत्तर – भँवरा
(5)
लगे देखने में परी जैसी
रंगोंवाले पंख निराले
छुआ अगर तो रंग लुटाती
फूल इसे पाकर मतवाले
उत्तर – तितली